Ticker

6/recent/ticker-posts

गौशाला होने पर भी क्यों आवारा है पशु, सड़क हादसे व बर्बाद होती फसल का जिम्मेदार कौन?

गौशाला होने पर भी क्यों आवारा है पशु, सड़क हादसे व बर्बाद होती फसल का जिम्मेदार कौन?

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-राज्य सरकार ने जहां एक तरफ पशुओं के रखरखाव हेतु गौशालाओं की व्यवस्था की हुई है तो वही जिम्मेदारी से दूर भाग रहे कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आवारा घूमते पशु खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे है।

आपको बताते चले कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के गांव सरसीना में गौशाला का निर्माण कराकर पशुओं का रखरखाव की व्यवस्था की गई है लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदों की लापरवाही के कारण आवारा पशु लगातार हादसे को बढ़ावा और फसलों को बर्बाद कर रहे है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी असलम परवेज से बात की गई तो उन्होंने कहा किएक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान व सचिव की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाए उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव सरसीना में संचालित गौशाला में क्षमता से अधिक पशुओं को रखा गया है जिसका विस्तारीकरण किया जा रहा है जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। वेटनरी डॉ० राहुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गौशाला में बंधे पशुओं का उपचार करना उनकी जिम्मेदारी है तथा दान के रूप में अभी तक गौशाला को करीबन तीन सौ कुंतल भूसा प्राप्त हो चुका है। अब सवाल यह उठता है कि भारी मात्रा में जब गौशाला में भूसा आदि है तो फिर ये आवारा पशु खेत व सड़क पर क्यों? या फिर ग्राम प्रधान व सचिव अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है? या सरकार पशुओं को आवारा छोड़ने वाले लोगो पर अंकुश लगा पाएगी ये अपने आपमें बड़े सवाल हैं क्योंकि इन आवारा पशुओं की वजह से कई व्यक्ति काल का ग्रास बन चुके है साथ ही सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है लेकिन कुछ नुमाइंदों की वजह से यह घटनाएं लगातार घट रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन