जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव / अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा द्वारा जिला कारागार सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया
निरीक्षण के समय जेल मे 1400 पुरूष बन्दी एवं 39 महिला बन्दी निरूद्ध पाये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पुरूष एवं महिला बैरक, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण भी किया। जिला कारागार सहारनपुर में साफ सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। चिकित्सालय में 09 बंदी भर्ती थे जिनका उपचार डा० प्रवीण द्वारा किया जा रहा है सचिव ने बन्दियों से कहा कि यदि किसी बंदी को वकील की सुविधा चाहिये तो अविलम्ब वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करे। सचिव ने बन्दियों से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में श्री अमित कुमार चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सल, श्री अजेश कुमार शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउिन्सल एवं श्री बंसत सिंह, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउिन्सल कार्यरत है। किसी भी बन्दी की कोई भी कानूनी समस्या अगर है तो वह जेल प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवा सकता है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रीमती अमिता दुबे जेलर प्रशांत उपाध्याय एवं डिप्टी जेलर सुधांशु सिंह, अभय शुक्ला एवं दीपक सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ