Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को सोपा ज्ञापन

अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अधिवक्ता एसोसिएशन ने आज माननीय मुख्य न्यायमूर्ति महोदय उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय सहारनपुर को दिया व माननीय मुख्यमंत्री को भेजा गया इसमें मांग की गई की जनपद सहारनपुर से मुंशीफी कोर्ट  की स्थापना कस्बा बेहट में न किए जाने एवं किशोर न्यायालय को जनपद सहारनपुर अथवा कलेक्ट कोर्ट में लाने हेतु ज्ञापन दिया गया

सहारनपुर जिले के वासी जिले की व्यवस्था को पिछले काफी दर्शकों से अपने साथ हो रहे भेदभाव को चुपचाप देखते व सहते आए हैं सहारनपुर जिले से समय-समय पर कहीं तरह की वि स्थापना पूर्व में न्यायालय द्वारा उपेक्षा की गई है यह अत्यंत पीड़ा जनक है कि वर्तमान में सहारनपुर जिले को कमर्शियल कोर्ट से वंचित होना पड़ा है किशोर न्याय बोर्ड जिला न्यायालय के मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर भेजा गया है बाल कल्याण समिति भी इसका अंग है उसमें न्याय पाने के लिए भी वादकारियों के साथ अधिवक्ताओं को भटकना पड़ता है किशोर न्याय बोर्ड में बाल अपचारी को नोएडा भेज दिया जाता है जो अत्यंत ही खेद जनक व पीड़ा दायक स्थिति होती है वर्तमान में कस्बा बेहट मे मुंशीफ कोर्ट स्थापना के के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शासन द्वारा शुरू कर दी गई है जिससे साफ प्रतीत होता है कि सहारनपुर जिला न्यायालय मुख्यालय की की एक बार फिर से अपेक्षा की जा रही है मुख्यालय से कार्य को दूर भेज कर वादकरियो, अधिवक्ताओं  व अधिकारियों के लिए विकट स्थिति उत्पन्न होती है जिला न्यायालय के मुख्यालय की लगातार उपेक्षा से न्याय क्षेत्र में अत्यधिक क्षतिवाद कार्यों को उठानी पड़ती है वह दर-दर भटकना पड़ता है इसलिए सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में प्रशासन से यह मांग करती है कि सहारनपुर जिला मुख्यालय से किसी भी न्यायालय को अलग करने की योजना को तत्काल निरस्त किया जाए  और बात करियो के हित में उन्हें दर-दर भटकने के लिए बाध्य न किया जाए किशोर न्यायालय बोर्ड व्यापार कल्याण समिति को जिला मुख्यालय मे स्थापित किया जाए किशोर न्याय बोर्ड में बाल अपचार्य को नोएडा स्थानांतरित ना करके सहारनपुर में ही इसकी व्यवस्था शीघ्र कराई जाए कमर्शियल कोर्ट की स्थापना सहारनपुर जिला मुख्यालय में ही की जाए ज्ञापन देने वालों में राजीव गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष,निशान्त त्यागी एडवोकेट महासचिव, सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन,अशोक शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष, अनिल चौहान एडवोकेट महासचिव कलेक्ट्रट बार एसोसिएशन,बिशम्भर सिंह पुण्डीर वरिष्ठ अधिवक्ता,राधेश्याम गुप्ता,ठा शीशपाल पुण्डीर, सिद्धार्थ शंकर त्यागी,अशोक कुमार पुण्डीर,प्रदीप मित्तल,चौधरी रणधीर सिंह,चौ जाँनिसार,दीपक चौधरी, जमाल साबरी एडवोकेट,बाबू राम सतीश चौधरी, चौ सतीश नंदी,संदीप पँवार,अरविन्द आर्य,अंशु समीर,राव मौ खालिद,रूमन लाम्बा, अंकित शुक्ला, मो साकिब,ज़ुबैर अली,आदि काफी संख्या में अधिवक्तागण मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बढ़ती लोकप्रियता से घबराएं लोग कर रहे है अर्नगल बयानबाजी, पहले अपने गिरेबान में झांके समाज के गद्दार-गौतम प्रधान