Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सक के कार्य में नर्सिस का महत्त्वपूर्ण योगदान-डॉ अजीत सिंह राठी

हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिस दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

चिकित्सक के कार्य में नर्सिस का महत्त्वपूर्ण योगदान-डॉ अजीत सिंह राठी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-डॉ अजीत सिंह राठी ने कहा कि नर्सिंग नोबेल प्रोफेशन है जिसमें छात्र छात्राओं को शिक्षित सक्षम बनाने के साथ साथ रोगियों की सेवा करना सिखाया जाता है।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिस दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।अतिथियों द्वारा हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के एकेडमिक परीक्षाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राण करने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट व ट्राफी प्रदान की गई।संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अजीत सिंह राठी ने कहा कि नर्सिंग नोबेल प्रोफेशन है जिसमें छात्र छात्राओं को शिक्षित कर सक्षम बनाने के साथ साथ रोगियों की सेवा करना सिखाया जाता है।उन्होंने कहा कि  चिकित्सक के कार्य में नर्सिस का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।नर्स की शांत और अच्छे व्यवहार वाला होना चाहिए।क्योंकि दयाभाव नर्स की पहली योग्यता होती है।सभी को एक व्यवसायी होने के साथ साथ एक अच्छा इंसान होना भी ज़रूरी है।

संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल एक आइडियल  नर्स थी जिन्होंने इस पेशे के और रोगियों की सेवा करने के प्रति जागरुक किया।उन्होंने स्वर्गीय डॉ गिरिलाल गुप्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने रामपुर मनिहारान जैसे ग्रामीण अंचल में इस शिक्षण संस्थान की नींव रखी जो आज देश को अच्छी नर्स देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।संस्था के संस्थापक विनोद गुप्ता,संस्था के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा और बोर्ड के सदस्य अपने अनुभव और सहयोग से न केवल बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में लगे हैं बल्कि अधिकतम और आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वीएम ने नर्स दिवस के बारे में विस्तार से बताया और आगे बढ़ने को प्रेरित किया।इस दौरान डॉ एसपी सिंह, श्री जैसन, श्री अनु0एस0,पल्लवी, प्रीति,मीनाक्षी, मृत्युंजय चौहान, गौरव कुमार, प्रिया शेरोन, मेघा,ललित सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जामिया तिब्बिया देवबंद ने ऐंबियेंस स्कूल में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 200 बच्चों का हुआ मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां भी की वितरित।