Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील में फैले भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए-चौ धर्मवीर

तहसील में फैले भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए-चौ धर्मवीर

रिपोर्ट-डॉ0 ताहिर मलिक/ धर्मेस गुप्ता

रामपुर मनिहारान-भाकियू टिकैत ने तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए जाने सहित 13  सूत्रीय मांगों वाला एक ज्ञापन प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं  ने तहसील परिसर में धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।आम आदमी की सुनवाई नहीं है।गन्ने का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों के सामने दिक्कत आ रही है। बाजारों में नकली कीटनाशक दवाइयों का पूरा बोलबाला हो रहा है। दिल्ली यमुनोत्री मार्ग फाटक पर बन रहे पुल की निर्माण गति बहुत धीमी है, जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को बिजली सप्लाई फ्री दी जाये।सड़कों पर जगह जगह आवारा गौवंश के झुंडों को गौशाला तक भेजने में प्रशासन पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रहा है जिस कारण हाइवे पर वाहनों की चपेट में आने से गौवंशों की मौत भी हो रही है। खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते बाजारों में सिंथेटिक दूध से बनी मिठाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए 13 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई की अति शीघ्र सभी मांगों का जनहित में  निस्तारण किया जाए। तहसील में फैले भ्रष्टाचार की जांच कर कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अम्ल में लायी जाए।इस दौरान चौधरी सरवर प्रधान, हाजी अरशद,सुशील कुमार, शेर सिंह, प्रताप सिंह, इदरीस,अरशद,अनिल कुमार,सचिन,सुरेंद्र सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गोगा म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ