Ticker

6/recent/ticker-posts

टैक्स में 20 प्रतिशत छूट पाने के सिर्फ तीन दिन

 टैक्स में 20 प्रतिशत छूट पाने के सिर्फ तीन दिन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम में टैक्स जमा कराने में मिलने वाली 20 प्रतिशत छूट में सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे 30 जून तक अपना बकाया जमा कराकर चालू वित्त वर्ष के टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। 

नगर निगम की टैक्स जमा खिड़की पर आज सुबह से शाम तक बकायादारों की काफी भीड़ रही। निगम द्वारा चालू वित्त वर्ष के टैक्स पर ऑन लाइन 20 प्रतिशत तथा खिड़की पर टैक्स जमा कराने पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अपर नगरायुक्त ने बताया कि 30 जून के बाद ऑन लाइन जमा कराने और खिड़की पर जमा कराने पर दी जा रही टैक्स छूट में पांच प्रतिशत की कमी हो जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 30 जून तक अपना बकाया टैक्स जमा कराकर अधिक से अधिक ( ऑन लाइन 20 प्रतिशत तथा खिड़की पर 15 प्रतिशत) छूट का लाभ उठा सकते है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत