Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-,पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी व पीछा करने वाले दो वांछित अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्तों व बाल अपचारी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व कोतवाली में तहरीर देते हुए अपनी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व पीछा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।जिस पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के महिला उपनिरीक्षक रुचि रानी,उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक जसबीर सिंह व कॉन्स्टेबल विनीत सोनी ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित अर्जुन पुत्र सतपाल,अमन पुत्र नीरज निवासीगण ग्राम घाटहेड़ा व एक बाल अपचारी को नहर पुलिया ग्राम घाठेड़ा पिलखनी रोड से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तगणों का पूर्व में आपराधिक इतिहास नहीं है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के अभियुक्तों व बाल अपचारी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया