Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की।

मंगलवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)की आयोजित मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। मंडल महासचिव पुनीत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सहित उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर सौंपा। जिसमें कहा गया कि किसानों की बिजली मुफ्त की जाए। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौ आश्रय स्थल भिजवाया जाए। किसानों के गन्ने की फसल का बकाया भुगतान अति शीघ्र कराया जाए। इसके अलावा किसानों को  सुगमता पूर्वक खाद्य उपलब्ध कराया जाए। बाजारों में बिक रही फसलों के लिए नकली दवाई पर तुरंत रोक लगाई जाए। तहसील को भ्रष्टाचार से मुक्त कराया जाए। विद्युत, बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण न किया जाए।किसानों की फसल तैयार होने तक एवं गन्ना भुगतान होने तक किसानों से बकाया वसूली किए जाने पर रोक लगाई जाए। साथ ही दिल्ली सहारनपुर हाइवे मार्ग का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सरवर प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर, ऋषि पाल राणा, धर्मेश, सुदेश राणा, शेर सिंह सहित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत