अभिषेक अरोड़ा टिंकू के नेतृत्व में नुमाइश कैंप के संत नगर के निवासी जिलाधिकारी से मिले
सहारनपुर शहर के बीच से होकर बहने वाली ढमोला नदी के किनारे नुमायश कैम्प श्मशान घाट वाले पुल से बेरी बाग की और जाने वाली पटरी के दोंनो किनारों पर बसी आबादी जैसे सेतिया विहार, सन्त नगर आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर आबादी क्षेत्र का भू-स्तर तथा नदी का बैड लगभग समान स्तर पर होने के कारण आगामी वर्षा ऋतु में ढमोला नदी का जल आबादी क्षेत्र में आने का डर बना हुआ है।पूर्व में भी उक्त क्षेत्रों में जलभराव के कारण बड़ी जनहानि, पशुधन हानि व संपत्ति हानि हो चुकी है। जिस प्रकार मौसम की भविष्यवाणी हो रही है, क्षेत्रवासियों में अपनी सुरक्षा को लेकर जबरदस्त भय व्याप्त हैं इस मौके पर नरेश पांचाल , विनय त्यागी , खिलेराम , प्रमोद , कार्तिक राणा , राजकुमार , छोटे लाल , प्रदीप राठौर , शिवकुमार , मोनू , राजकुमार , शुभम मित्तल , हीरेलाल , प्रिंस कालरा, अमित विज सूरज , फूल सिंह , अनिता , राजकुमारी , पूनम , सोनिया , प्रीति , संतोष आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ