डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के इंजीनियर्स ने हकीकत नगर धरना स्थल पर दिया धरना
धरने को संबोधित करते हुए प्रमुख अभियंता (परियोजना ) सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ, श्री अखिलेश सिंह सचान द्वारा जूनियर इंजीनियर्स के विभिन्न सेवा संबंधी प्रकरणों को लगभग एक 01 वर्ष से अनवरत लंबित बनाए रखकर प्रताड़ित किये जाने के विरोध में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के समस्त जूनियर इंजीनियर्स, प्रांतीय महासचिव सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिचाई विभाग -09 जुलाई 2024 के द्वारा प्रमुख अभियंता (परियोजना ) का ध्यानाकर्षण कराते हुए 22/07/2024 से प्रदेश स्तर पर आंदोलनरत है जिसके अंतर्गत 22/07/2024 से 27/07/2024 तक काला फीता लगाने, गेट मीटिंग करने तथा माननीय मंत्री जी, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को पोस्ट कार्ड भेजे गए, तथा 30/07/2024 को जिलाधिकारियो के माध्यम से ज्ञापन प्रेषण किया गया । वर्तमान तक भी समस्याओ का समाधान नही होने के कारण निम्नलिखित समस्याओ यथा- वर्षो तक जूनियर इंजीनियर का स्थायीकरण न करना, जूनियर इंजीनियर की वरिष्ठता निर्धारण ना करना, ए० सी० पी० स्वीकृत न करना, जु० इन्जी० से सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति न करना, विकलांगता दर्ज न करना, पूर्व विभाग की सेवा ना जोड़ना, जूनियर इंजीनियर के स्थानान्तरण में संघ के जनपद पधादिकरियो को सरंक्षण न देना, जूनियर इंजीनियर को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान न करना, संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता न करना, बिना सूचित किये प्रशासनिक आधार पर जूनियर इंजीनियर का स्थानान्तरण किया जाना, श्री विकास कुमार जूनियर इंजीनियार सिचाई खंड तृतीय बाँदा की राजकीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्य प्रदेश स्थित मझगाँव नहर कोठी पर अवस्थान करते हुए 25/06/2024 की रात्रि में असामयिक मृत्यु की परिवार के सदस्यों, समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार, विभागीय अधिकारियों,संघ के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा साजिशन हत्या की आशंका व्यक्त की गयी जिसकी निष्पक्ष जांच करायी जाए तथा पीड़ित परिवार को असाधारण पेंशन तथा अन्य देयको का भुगतान किया जाए, धरने में मंडल सहारनपुर के सभी जनपदों जैसे सहारनपुर, हरिद्वार, रूडकी, मुज्जफ्फरनगर, शामली के सभी पदाधिकारियों तथा जूनियर इंजीनियर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया सभा की अध्यक्षता इं0 संजीव गुप्ता मंडल अध्यक्ष तथा संचालन इं) कनिष्क कुमार मंडल उपमहासचिव द्वारा किया गया सभा में मुख्य रूप से इंजी0 विपिन गौतम प्रांतीय पर्यवेक्षक-मंडल सहारनपुर, इं० सुभाष चंद उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंडल सहारनपुर, ई0 नरेश कुमार, इं0 अनिल कुमार, इं० प्रणपाल, इंजी0 उधम सिंह, इं) अभिनव धीमान, इं0 आशुतोष शर्मा, इं) आदेश शर्मा, इं0 मनोज शर्मा, इं0 संजीव कुमार, इं0 भारत भूषण आदि पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
0 टिप्पणियाँ