Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दर्जन से अधिक दुकानों का किया सामान जब्त

एक दर्जन से अधिक दुकानों का किया सामान जब्त 

पूर्व घोषणा के मुताबिक निगम ने चलाया कोर्ट रोड़, रेलवे रोड़, जीपीओ व अग्रसेन चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा आज कोर्ट रोड़ (घण्टाघर से कचहरी पुल तक), रेलवे रोड़, जीपीओ रोड़, रोडवेज बस स्टैंण्ड व अग्रसेन चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा दुकानों के होर्डिंग, बोर्ड,कुर्सी, रैक आदि सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में आज दोपहर जैसे ही अतिक्रमण हटाओ दस्ता रेलवे रोड व बस स्टैण्ड पहुंचा अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। अनेक दुकानदारों ने आनन फानन में सड़क पर फैला अपना सामान उठाकर दुकान के भीतर डाल लिया। जबकि अनेक रेहड़ी व ठेली चालक अपनी ठेहलियां सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खडे़ हो गए। जिन दुकानों का सामान सड़क पर फैला पाया गया उनका सामान नगर निगम द्वारा जब्त कर ट्राली में भरकर निगम ले आया गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने दुकानदारों को आज पुनः समझाया कि वे अपना सामान सड़क पर न रखे। उन्होंने चेतावनी दी कि आज केवल सामान जब्त किया गया है, जुर्माना नहीं लगाया गया है, लेकिन यदि कल भी सामान सड़क पर पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। सुधीर शर्मा ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवान भी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ