Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कंद माता की पूजा करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है -स्वामी कालेंद्रानंद

स्कंद माता की पूजा करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है -स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में नवरात्रि पूजा महोत्सव में अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा स्कंदमाता सभी जीवो का बच्चों की तरह पालन करती हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव पूजा में स्कंदमाता की पूजा विधिवत की गई एवं अष्टधातु की प्रतिमा का पंचामृत, गुलाब जल केवड़ा जल हल्दी एवं केसर से स्नान किया गया और दुर्गा सहस्त्रनाम स्त्रोत से मां भगवती का महा स्नान अभिषेक किया गया पूजन पंडित ऋषभ शर्मा ने करवाया, पूजन के उपरांत मां भगवती का श्रंगार कर भोग अर्पण किया गया।

मां भगवती स्कंद माता की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती ममता में रूप में सभी जीवो का पुत्र की तरह भरण पोषण करती है और सभी का कल्याण करती हैं मां भगवती करुणामई है सब पर करुणाकर सभी का कल्याण करती हैं, महाराज श्री ने कहा मां भगवती स्वयं प्रकृति हैं जो समस्त भक्तों का संरक्षण करती है और सभी भक्तों पर अन्य कृपा करती हो उन्होंने कहा  स्कंद माता की पूजा करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है और समस्त संतानों का संवर्धन प्राप्त होता है इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदिरहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हरियाली तीज पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मनाई तीज