Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक नगर एवं जिलाधिकारी के समक्ष किया गया पर्यटन विभाग की नवीन कार्ययोजना की परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण

विधायक नगर एवं जिलाधिकारी के समक्ष किया गया पर्यटन विभाग की नवीन कार्ययोजना की परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विधायक श्री राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के समक्ष कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों एवं नवीन कार्ययोजना में सम्मिलित परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

श्री राजीव गुम्बर की विधानसभा से भूतेश्वर महादेव मंदिर को भी नवीन कार्ययोजना में शामिल किया गया है, जिसके लिये पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 80 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी। विधायक नगर द्वारा कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास विकास परिषद को निर्देशित किया गया कि कार्य सभी मानकों एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न हो। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा समय से कार्य को शुरू व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर फुलवारी आश्रम पर चल रहे पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। कार्यदायी संस्था सी0एण्डडी0एस0 द्वारा अवगत कराया गया कि फुलवारी आश्रम पर एक पर्यटक सुविधा केन्द्र, ओपन एयर थियेटर, आर्ट गैलरी तथा डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान आर्ट गैलरी में लगाई जाने वाली म्यूरल्स पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान डिजिटल लाइब्रेरी के लिये तैयार की गई वीडियो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिसमें विधायक नगर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के सभी पहलुओं को सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी द्वारा भगत सिंह के फुलवारी आश्रम से जुड़ाव को म्यूरल्स में सम्मिलित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री रविशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा 05 स्थलों गंगोह विधानसभा स्थित बाबा घूमरा देव मंदिर, रन्ढ़ेड़ी, रामपुर विधानसभा स्थित शिव मंदिर, अम्बोली, सहारनपुर देहात स्थित गोगाम्हाड़ी, मानकमऊ, सहारनपुर विधानसभा में भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं देवबन्द विधानसभा में संत रविदास मंदिर, कुरल्की पर लगभग 3.8 करोड़ रुपये के पर्यटन विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री रविशंकर, परियोजना प्रबन्धक सी0एण्डडी0एस0 श्री रविन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 आवास एंव विकास परिषद श्री नन्द बाला बल्लभ, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी