डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर हंस मालियान का हुआ भव्य स्वागत
स्वागत समारोह में सहायक बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने पहलवान हंस मालियान को किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सहारनपुर के उभरते पहलवान हंस मालियान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 6 से 8 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता में हंस ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग में 57 किग्रा. भारवर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में पदक जीतने पर हंस मालियान का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित स्वागत समारोह में सहायक बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने विजेता पहलवान हंस मालियान को सम्मानित करते हुए उनकी खेल भावना की सराहना की। प्रवीण कुमार ने कहा, यह रजत पदक हंस के कड़े अभ्यास और खेल के प्रति उसके समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने कहा, हंस मालियान ने साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। कुश्ती प्रशिक्षक आदेश कुमार ने हंस मालियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा पहलवान ने अपनी तकनीक और ताकत का लोहा मनवाकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होने कहा कि यह सफलता हंस की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रितु दिनकर ने हंस मालियान को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर हंस मालियान को सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग प्रवीण कुमार, कनिष्ठ सहायक शिवनन्दन, कुश्ती प्रशिक्षक आदेश, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रितु दिनकर, एथलेटिक्स प्रशिक्षक लाल धर्मेंद्र, जयेंन्द्र कुमार, पुनीत आर्य, प्रियंका चौहान, दीपक दिनकर, अभिषेक चौधरी, सन्नी कुमार, सुप्रिया, रूपेश कुमार, बृजेश कुमार, प्रीति मेहरा, पोपिन, रोहित छिकारा, दीपक, सुमित कुमार, अंकित गुप्ता, गौरव पाल, हर्ष गोयल, रोहित चौधरी, इरफान आदि ने शुभकामनायें दी।


0 टिप्पणियाँ