Ticker

6/recent/ticker-posts

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी

पांच जिंदगियों के खत्म होने से जिला स्तब्ध

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सरसावा-मंगलवार को अंबाला रोडवके समीप स्थित कौशिक बिहार कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह काफी देर तक एक मकान का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और रिश्तेदार सीढ़ियों के सहारे मकान में दाखिल हुई और भीतर का दृश्य देख सन्न रह गई। एक ही कमरे में पति, पत्नी, उनकी बुजुर्ग मां और दो किशोर बेटे खून से लथपथ हालत में पड़े थे। फर्श और दीवारों पर खून फैला हुआ था। प्रारंभिक जांच में सभी की मौत गोली लगने से होना सामने आया। मृतकों की पहचान नकुड़ तहसील में तैनात संग्रह अमीन अशोक राठी (40 वर्ष), उनकी पत्नी अंजिता (37 वर्ष), मां विद्यावती (70 वर्ष) तथा बेटे कार्तिक (16 वर्ष) और देव (13 वर्ष) के रूप में हुई। 

सूचना मिलते ही डीएम मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर खून के नमूने, फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए, पुलिस ने मकान को सील कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी जांच में ली। घटनास्थल से तीन पिस्टल, कई कारतूस और खोखे बरामद किए गए जिन्हें कब्जे में लेकर बैलिस्टिक जांच के लिए भेजा गया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। पूरे दिन यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल रहा और पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी। 
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच और डिजिटल साक्ष्यों के परीक्षण के बाद ही स्पष्ट होगा, तीनों पिस्टल और कारतूसों की बैलिस्टिक जांच कराई जा रही है। कॉल रिकॉर्ड, ऑडियो फाइल और घटनाक्रम की टाइमलाइन को साइबर टीम खंगाल रही है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी