भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक में हुई किसानों की समस्याओं पर चर्चा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक जिला मुख्यालय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता ठाकुर श्रषिपाल अण्वाणीने व संचालन जिला प्रवक्ता चौ संजय सिंह ने किया
मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी विनय कुमार ने कहा कि जिले की दो चीनी मिलो टोडरपुर व गगनौली शुगर मिल परकिसानों का इस वर्ष वह टोडरपुर पर पिछले वर्ष का बकाया भुगतान अगर इन्होंने एक सप्ताह में भुगतान नही किया तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि आने वाली 26 जनवरी को एक ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी बिजली विभाग बड़ा भ्रष्टाचारी विभाग हो गया है अगर विभाग जल्दी नहीं सुधर तो बड़ा बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी ने कहा कि जिले के किसानों को ना तो समय पर खाद मिल रहा है और ना ही उरर्वक मिल पा रहा है शासन प्रशासन को चाहिए कि वह निश्चित समय पर खाद और उर्वरक किसानों कोउपलब्ध कराए आवारा पशुओं के कारण किसानो की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है शासन को चाहिए कि आवारा पशुओं को पकड़ क रपशुशाला में पहुंचाया जाए जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके पंचायत में मुख्य रूप से चौधरी संजय सिंह,अशोक कुमार,विनय कुमार,अरुण राणा,भाग सिंह,हरपाल सिंह,हरपाल सिंह,सतपाल सिंह,अजय कामरेड,मूसा प्रधान,राजवीर सिंह,राजवीर सिंह,ओम कुमार शर्मा,रणवीर सिंह,मनोज तोमर,आदिल हसन,मुकेशचौधरी,बबली आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ