राज्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री कल आएंगे देवबंद
पूर्वान्ह पहुंचेंगे, राज्यमंत्री के आवास पर 15 मिनट रुक देंगे श्रद्धांजलि
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुबह 10 बजे आएंगे देवबंद, प्रशासन मुस्तैद
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवबंद पहुंचेंगे। वह राज्यमंत्री के आवास पर 15 मिनट रुकेंगे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भी देवबंद आने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई है।
गत 13 जनवरी को लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता डा. राजकुमार रावत का आकस्मिक निधन हो गया था। 25 जनवरी को उनकी रस्म तेरहवीं होगी। निधन के बाद से राज्यमंत्री बृजेश सिंह के जड़ौदा जट्ट गांव स्थित आवास पर राजनेताओं के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 3.30 बजे देवबंद पहुंचेंगे। गांव के समीप ही मैदान में हेलीपेड बनाया गया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुबह करीब 10 बजे देवबंद आएंगे और राज्यमंत्री के आवास पर पहुंच राज्यमंत्री के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बुधवार को प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का दौरा किया और सभी व्यवस्थाएं परखीं। डीएम मनीष बंसल, डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी समेत अन्य अधिकारी गांव जड़ौदा जट्ट पहुंचे और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं, गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिन भर सफाई विभाग जुटा रहा। खुफिया विभाग भी चौकन्ना बना हुआ है।यह रहेगा मुख्यमंत्री कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पोर्टस युनिवर्सिटी मेरठ से दोपहर 3.10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर देवबंद में हेलीपेड पर 3.30 बजे पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा उनका काफिला राज्यमंत्री बृजेश सिंह के जड़ौदा जट्ट स्थित आवास पर पहुंचेगा। जहां वह 3.40 बजे से 3.55 बजे तक रुक कर राज्यमंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देंगे। चार बजे वह हेलीकाप्टर द्वारा सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

0 टिप्पणियाँ