Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। 

सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया और जब-जब उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता हुई तब तक उन्होंने अपना नेतृत्व भी प्रदान किया उन्होंने कहा कि छोटे लोहिया के नाम पर उन्हें इसलिए जाना जाता है क्यों की उन्होंने सदैव लोहिया जी के आदर्श सिद्धांतों का अनुसरण किया। पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर एवं प्रदेश सचिव मजाहीर राणा प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप ने कहा कि आगामी 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता अर्जित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं ताकि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का गठन हो सके और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सके हम सब का दायित्व है कि चुनाव के लिए अभी से अपने-अपने स्तर पर कार्य शुरू कर दें। पूर्व विधायक मनोज चौधरी एवं मंत्री विनोद तेजियां जिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा ने कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत हर बूथ पर PDA प्रहरी के रूप में अपने दायित्व का निर्धारण करते हुए एक-एक वोट बनवाने का काम करें क्योंकि यही  जीत का आधार बनेगाइस मौके पर चौधरी ताहिर ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी किरण पाल राणा जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी रमेश पवार संदीप सैनी राजकुमार प्रधान राजेश शर्मा काशिफ अल्वी रतन यादव महाजबी खान आजाद माजरा शाहिद मंसूरी मुस्तकीम राणा महेंद्र राकेश अच्छन यादव दक्ष यादव हसीन कुरैशी इमरान मलिक तनवीर अहमद चौधरी कंवरपाल सिंह कुलदीप हंस हाजी खुर्शीद चौधरी जुमला सिंह शाहनवाज मलिक चौधरी सलीम तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अन्नदाता किसानों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता-विधायक देवेंद्र निम