Ticker

6/recent/ticker-posts

पथिक जनशक्ति पार्टी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

पथिक जनशक्ति पार्टी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

जनहित में नगरवासियों की उठाई विभिन्न मांगे

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-नगरवासियों की सालों पुरानी मांग स्टेट हाईवे 59 पर देवबंद सीमा पर स्थिट टौल प्लाजा पर छूट दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पथिक जनशक्ति पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।

बुधवार को संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें देवबंदवासियों को टोल में छूट दिए जाने, नगर क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे सडक़ को सही कराने, देवबंद में रोडवेज डिपो और जनमंच का निर्माण कराए जाने, सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा कराने व राजकीय डिग्री कॉलेज में साइंस की कक्षाओं का संचालन कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में अनेकों बार प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जनहित में उक्त सभी मांगों को अति शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में इकराम अली, प्रवेश कुमार, राजपाल सिंह, वरिष्ठ गुर्जर, रवि, जोगेंद्र व मामचंद आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राज्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री कल आएंगे देवबंद