किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू पथिक ने कलेक्टरेट परिसर में मासिक बैठक कर जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू पथिक ने कलेक्टरेट परिसर में मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा बैठक की अध्यक्षता जोनी मुखिया व संचालन सोमवीर राणा ने किया
मासिक बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर मे किसानों के नलकूपों के मोटर, तार चोरी हो रहे हैं पुलिस वाले चोरी की रिपोर्ट दर्ज भी नही करते हैं रामपुर मनिहारन के घसौती, भाकले से पिकअप द्वारा किसानों के इंजन, मोटर तार चोरी करते हुए गांव घसौती के ग्रामीणो ने चोरों का पिकअप पकड़ लिये ओर उसे पुलिस को सौंप दिया लेकिन एक महीने से अधिक हो गया है आज तक रामपुर मनिहारन थानाधयझ ने चोरी का कोई खुलाशा नही किया है जबकि चोरों का पिकअप थाने में खडा है जिससे किसानों मे सरकार के प्रति भारी रोष है बजाज शुगर मिल गागनौली पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिससे किसान बिजली बिल, किसान क्रेडिट कार्ड, बच्चो की फीस व बीमारी आदि के लिए साहूकारों से मोटे ब्याज पर कर्ज लेकर जमा कर रहा है मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर को ञापन सौपा जिसमे एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित मे कानून बनाया जाये, 60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों को वृदा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति माह की जाये, शुगर मिल पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जब तक किसानों का सम्पूर्ण भुगतान नही होता तब तक किसानों की आर सी व बिजली कनेक्शन न काटे जाये ,जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये ,जनपद सहारनपुर की सहकारी समितियों में युरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है यूरिया खाद के लिए घंटों लाईन में लग कर भी किसानों को खाद नही मिल रहा है जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाये -किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ किये जाये ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, ,पदम सैनी, प्रशान्त चौधरी, अभिषेक, जोनी मुखिया, नीटू चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, मगनपाल, सनवर ,ठाकुर भानू प्रताप सिंह , बिरम, कुलबीर, रोकी चौधरी, अमित चौधरी, पिरथी सिंह, अंकित पंवार, सनवर, शेर सिंह गुर्जर,विनोद, रविन्द्र चौधरी, विकास, देवनदर, मोनित चौधरी, राकेश, रजनीश, सुरज,अमित चौधरी, सुभाष, आदि मौजूद थे

0 टिप्पणियाँ