Ticker

6/recent/ticker-posts

गाय चुराने वाले दो बदमाशों को पब्लिक ने किए पुलिस के हवाले

गाय चुराने वाले दो बदमाशों को पब्लिक ने किए पुलिस के हवाले 

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गाय चुराने वाले दो बदमाशों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
मौहल्ला गंगाराम निवासी अमित वाल्मिकी पुत्र श्याम सिंह वाल्मिकी,शिवम पुत्र राजेन्द्र निवासी मौहल्ला गंगाराम व अजय पुत्र सरदार सिंह मौहल्ला शिवपुरी रामपुर मनिहारान एक लगभग छह वर्षीय सफेद गाय व दो युवकों को लेकर कोतवाली पहुँचे और बताया कि उनकी गाय मनिहारों वाले बाग में चर रही थी।तभी तीन युवकों ने गाय को छोटा हाथी में डालकर ले जाने का प्रयास किया।यह देखकर शोर मचाए जाने पर पब्लिक इकट्ठा हो गई और गाय को बचाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया गया जबकि तीसरा छोटा हाथी मैजिक वाहन लेकर भाग गया।गाय स्वामी ने उचित कार्रवाही किए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।पूछताछ में पब्लिक द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम सन्नी पुत्र दौलत राम निवासी खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर व नितिन पुत्र राजेश निवासी ग्राम जगरौली थाना रामपुर मनिहारान बताया।पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत