माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव विषयक होगा 04 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम
इच्छुक अभ्यर्थी 06 जनवरी करें आवेदन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जनपद सहारनपुर में ग्रामीण युवाओं के लिए ’’माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव‘‘ विषयक 04 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09 से 12 जनवरी 2025 तक कृषि विज्ञान केन्द्र, राधा विहार कालोनी, निकट भारत माता चौक, नुमाईस कैम्प सहारनपुर के प्रशिक्षण हॉल में किया जाना प्रस्तावित है। यह प्रशिक्षण सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली में तकनीशियनों का एक प्रतिभाशाली पूल बनाने और जनपद में ग्रामीण युवकों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना, संचालन एवं रख रखाव पर प्रदान किया जायेगा।
जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रदेश अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न पंजीकृत निर्माता फर्मो द्वारा यथाआवश्यक प्रशिक्षुओं से परस्पर संवाद कर रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा। जनपद में 50 युवाओं को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाना जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है, तथा आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। श्री गमपाल सिंह ने कहा कि जनपद के इच्छुक ग्रामीण युवा इस निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु 06 जनवरी 2025 तक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में निर्धारित आवेदन फार्म जमा करा सकते है। निर्धारित आवेदन फार्म 30 दिसम्बर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला उद्यान अधिकारी मो0नं0-9719402532, 9557523335, कार्यालय के उद्यान निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह मो0नं0 8279766190, श्री रवि प्रकाश वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक मो0नं0 7895220718 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ