Ticker

6/recent/ticker-posts

इकरा चौधरी ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा

 इकरा चौधरी ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा

रिपोर्ट फैसल मलिक

जलालाबाद- शामली-यूरिया व डीएपी की कमी का मामला उठाया।कैराना की सांसद इकरा चौधरी ने संसद में किसानों को हो रही यूरिया और डीएपी खाद की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने बताया कि खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान समय पर खेती नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है।गन्ना किसानों का समर्थन किया।सांसद ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर विशेष जोर देते हुए गन्ना मूल्य निर्धारण शीघ्र करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को उनके फसल के उचित मूल्य का समय पर भुगतान न मिलने से आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।नियम 377 के तहत उठाया मुद्दा,इकरा चौधरी ने नियम 377 के अंतर्गत यह मुद्दा संसद में उठाया, ताकि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करे।किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया,सांसद ने किसानों की आय को दोगुना करने के सरकार के वादे की याद दिलाते हुए उचित कदम उठाने की अपील की।सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की,इकरा चौधरी ने सरकार से मांग की कि यूरिया और डीएपी की कमी दूर करने और गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुभाष नगर मंदिर में माघ मास पर्व का अद्भुत नजारा