Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबासाहब डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

 बाबासाहब डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

सचिवालय के निकट स्थित प्रस्तावित बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने कहा कि आज समय को बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर समाज में योगदान देने की आवश्यकता है क्योंकि जुलम करने वाले से ज्यादा गुनहगार जुलम सहने वाला होता है इसलिए आज समाज को शिक्षा प्राप्त कर भारतीय संविधान में निहित अधिकारों को पढ़कर जागरूक होते हुए अंधविश्वास व पाखंडवाद से बाहर निकलकर समाज का उत्थान करना चाहिए। उन्होंने सभी से वर्तमान हालात पर चिंतन करते हुए बहुजन महापुरुषों के मिशन के कारवां को गति देने की बात कही। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, एड. अभिषेक अंबेडकर व सुरेंद्र कुमार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अपने भजनों से मुकेश कुमार गायक ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया।
इस दौरान हरिकिशन, बाबूराम, संजय कुमार, राजपाल खुराना, अमरीश खुराना, सुखपाल सिंह, हरिराम, हरिकुमार, चंद्रप्रकाश, रविकुमार, सोलहू बीडीसी, सुरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार, बंटी, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार, सुमित कुमार, हेमराज, अंकित खुराना, हैवी कुमार, वंश गौतम, सक्षम कुमार, विशाल खुराना, विवेक कुमार, संचित खुराना, सोमकुमार व सचिन कुमार समेत सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी