Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत पूरे विश्व में शांति और आध्यात्म स्थापित करेगा - डाँ असलम खान

भारत पूरे विश्व में शांति और आध्यात्म स्थापित करेगा - डाँ असलम खान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर के इतिहास में ये अजीब संयोग है कि यहां पर जिस तरह होली मिलन या ईद मिलन मनाया जाता है, इसी तरह क्रिसमस मिलन का आयोजन पद्मविभूषण मौलाना वहीदुद्दीन खां की सीपीएस टीम और अल्लामा तारिक साहिब की टीम वर्क ने मिलकर हर्षौल्लाह के साथ सेलीब्रेट किया जिसका मुख्य उद्देश्य एक ईश्वर की इबादत और उसके तमाम बंदों से प्यार करना है। प्रोग्राम का संचालन डॉ असलम प्रिंसिपल एनएमसी ने किया। फादर रेवरीन डॉ दयाल  साहिब  और फादर जसपाल भट्टी सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने केक काटा और सर्वप्रथम डॉ असलम को अपने हाथों से खिलाया

डॉ असलम ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत प्रोफेट ईसा की तरह टॉलरेंट (सहिष्णु) बनने की है, अगर क्राइस्ट की शिक्षा पर अम्ल किया जाए तो फिलिस्तीन और इसराइल के साथ साथ तथा यूक्रेन और रशिया का युद्ध तुरंत  खत्म हो जाएगा और भारत का इसी दिशा में प्रयास है कि हर मुमकिन कोशिश से विश्व में शांति स्थापित हो। डॉ असलम ने कहा कि भारत पूरे विश्व में शांति और आध्यात्म स्थापित करेगा ये रसूल्लाह (स) ने अब से 1400 साल पहले फरमाया था कि मुझे हिंद से खुशबू आ रही है इसका मतलब ये हुआ भारत वैचारिक क्रांति जिसको अरबी में गजवा-ए-हिंद कहा गया है इसके जरिए पूरे विश्व की रहनुमाई करेगा अब वो वक्त आ गया है।
सभा की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर श्री कमल किशोर जी ने कहा कि हम सारे मानव एक है हमारा ईश्वर भी एक है। विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर श्री गिरिजा जी ने कहा कि डॉ असलम के जो दिल में है वहीं जुबान पर है हमे आज ईश्वर ने हर सुविधा प्रदान की हुई है हमे ईश्वर का शुक्र अदा करते रहना चाहिए फादर डॉ दयाल एम लाल, सी एनआई चर्च सहारनपुर एवं पूर्व स्टेट मिनिस्टर ने अपनी तकरीर में बताया कि ईसाइयत लोगो की खास तौर से निराश्रित और गरीबों की सेवा का नाम है हमे अपने पड़ोसियों की सेवा दिलों जान से करनी चाहिए उनका धर्म नहीं देखना चाहिए पूर्व सांसद एवं स्टार गेस्ट श्री फजलुर्रहमान जी ने सौहार्दपूर्ण विचार रखे । पूर्व विधायक श्री रवींद्र ठाकुर ने विस्तार से अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक शांति और पूजा ही हमारा मकसद होना चाहिए।डायरेक्टर लोड स्टार अकेडमी मोहसिन बिलाल साहिब ने कहा कि मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब ने बताया कि कुरान में मसीही मॉडल का अनुकरण करने की हिदायत दी गई है आज के ज़माने में हमे हवारियों के तरीके से लोगो को ईश्वर से जोड़ना चाहिए।कार्यक्रम में प्रोफेसर पी के शर्मा, वर्क संस्था के मिस्टर जावेद , स्मार्ट सिटी सहारनपुर के प्रसिद्ध डॉ पंकज, डॉ जी बी लाल डॉ उदय सिंह पुंडीर,  डॉ टी ए चौहान सीनियर सिटीजन के प्रेसिडेंट आदि ने अपने विस्तृत विचार रखे । स्मार्ट सिटी सहारनपुर के मेयर डॉ  ए के सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी शुभ कामनाएं दी। मानव मंदिर में रहने वाले 64 लोगो को सीपीएस इंटरनेशनल सहारनपुर की ओर से फूड पैकेट भेंट किए गए साथ ही मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब का आध्यात्मिक साहित्य  मुफ्त प्रदान किया गया सभी लोगों ने कार्यक्रम में बेहद खुशी से भाग लिया सबसे अच्छा ये रहा कि मुस्लिम, ईसाई , हिंदू और सिखों ने इस अदभुत कार्यक्रम में भाग लेकर भारत को एक नई और शुभ दिशा प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा