Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की।

भारतीय राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम श्वेता पांडे को सौंपा। जिसमें कहा गया कि कस्बे में हाइवे रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाई ओवर का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है जिससे स्कूली छात्रों सहित लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।घन्टो तक जाम की स्थिति बनी रहती है।अतः एनएचआई को निर्देशित किया जाए कि काम तेजी से पूरा किया जाए।जिससे लोगों को जल्द राहत मिल सके।बाजारों में बिक रही नकली कीटनाशक दवाइयों पर रोक लगाई जाए। न्यूनतम गन्ना मूल्य 450 प्रति कुंतल होना चाहिए। राजस्व अभिलेखों की खतौनी में जिन किसानों के नाम गलत दर्ज हुए हैं उन्हें सही कराए जाएं। जर्जर हाल में हाई टेंशन तार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है ऐसी स्थिति में पुराने जर्जर हाई टेंशन तारों को अति शीघ्र बदलवाया जाए।इस दौरान नितिन पंवार तहसील अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह,अजय सिंह,वीर सैन भगत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के रजनीश भारद्वाज बने अध्यक्ष,नरेन्द्र मलिक महामंत्री