Ticker

6/recent/ticker-posts

शीतल जल के लिए नगर निगम ने शहर में लगाए कूलर

 शीतल जल के लिए नगर निगम ने शहर में लगाए कूलर

शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने उठाए अनेक ठोस कदम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने लगातार बढ़ती गर्मी में लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहर में लगाये गए सभी कूलरों को दुरुस्त करा दिया है। इसके अलावा महानगर में पानी के सभी ओवरहैड टैंकों की भी सफाई करायी गयी है ताकि लोगों को निगम की पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने भीषण गरमी की संभावना को देखते हुए कई एहतियाती और ठोस कदम उठाए है। शहर में लगाए गए सभी कूलरों को समय से ठीक कराकर क्रियाशील किये जाने पर महापौर का अधिक जोर था। उन्होंने गत दिनों इसके लिए अलग से जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए थे। इतना ही नहीं शनिवार की रात शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण करने निकले महापौर व नगरायुक्त ने चौकी सराय पर लगे कूलर को चला कर उसकी जांच भी की थी।महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर नवीन नगर, पटेल नगर, घड़ी मलूक हॉस्पिटल, नुमाइश कैंप, रायवाला कोतवाली, लेबर कॉलोनी कोर्ट के पास, बेरीबाग गीता मंदिर, नगर निगम ई लाइब्रेरी, प्रभु की रसोई, मानकमऊ गंगोह बस स्टैण्ड, कुलतारसिंह नगर मेन रोड, सम्राट विक्रम कॉलोनी, पेपर मिल रोड बैंक ऑफ बडौदाा के पास, शमादार चौक, सड़क दूघली, ज्ञान मार्किट घंटाघर के निकट, पुलिस चौकी निकट कलक्ट्रेट, जेल चुंगी व विश्वकर्मा चौक सहित महानगर में 34 प्रमुख स्थानों पर शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए कूलर लगाये गए हैं और उन्हें पूरी तरह दुरुस्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पानी की शुद्धता के लिए शहर के ओवरहैड टैंकों की सफाई करायी गयी है तथा पानी का क्लोरिनेशन कराया गया है और अनेक नलकूपों, हैंडपम्प व पानी की टोंटियों से पानी के नमूने लेकर उनकी टेस्टिंग करायी गयी है और अभी यह काम लगातार जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए