Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियां निर्बल नहीं सबल बनें-एसआई देवेंद्र सिंह

बेटियां निर्बल नहीं सबल बनें-एसआई देवेंद्र सिंह

देश में बेटियां न पहले कमज़ोर थी न आज कमज़ोर हैं- सुरेंद्र चौहान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एंटी रोमियो टीम के एसआई देवेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटियां निर्बल नहीं सबल बनें।पुलिस हर समय आपके साथ है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निर्देश पर थानाक्षेत्र के गाँव चुनेहटी स्थित सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संबोधित करते हुए एंटी रोमियो टीम के एसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि बेटियों महिलाओं को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न पर चुप नहीं रहना चाहिए क्योंकि इससे असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ता है।उन्होंने कहा कि बेटियां निर्बल नहीं सबल बनें।पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए आपके साथ है।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में काम आने वाले टिप्स दिए और टोल फ्री नम्बर्स की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसे छुपाएं नहीं। किसी भी प्रकार का भय न रखें।आपका हौसला आपकी शक्ति बनेगा।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं के देश में बेटियां न पहले कमज़ोर थी न आज कमज़ोर हैं।उन्होंने कहा कि सभी अपने मोबाइल में पुलिस, टोल फ्री नम्बर सेव रखें।उन्होंने कहा कि केवल अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर फोकस करें।इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल मनीषा चौहान,राखी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए