Ticker

6/recent/ticker-posts

मदरसा अरबिया मेराज उल उलूम व जूनियर हाईस्कूल मे हुआ परीक्षाफल वितरण

मदरसा अरबिया मेराज उल उलूम व जूनियर हाईस्कूल मे हुआ परीक्षाफल वितरण

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -ईदगाह रोड स्थित मदरसा अरबिया मेराज उल उलूम व जूनियर हाईस्कूल मे परीक्षाफल   वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व उर्दू अध्यापक मोहम्मद वजाहत शाह ने कहा कि "वर्तमान मे अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए आने वाले दिनों मे समस्त भारतियों का उज्जवल भविष्य शिक्षा मे समाहित होगा। इसलिए शिक्षा को  प्रथमिकता दें और हर हाल मे बच्चों को शिक्षित करें "।शिक्षण सत्र 2024-2025 मे एल. के. जी. से लेकर कक्षा  8 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बालक -बालिकाओं को परीक्षाफल व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही इस वर्ष सेवानिर्वित होने वाले अध्यापक मोहम्मद वजाहत शाह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद इब्राहीम ने अभिभावकों से आह्वान किया कि "वो नियमित रूप से बालक -बालिकाओं को मदरसे मे भेजें, दैनिक उपस्थित से छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं "।इस अवसर पर मदरसा अध्यक्ष डॉक्टर सय्यद मुनव्वर अली, दिलशाद क़ुरैशी, शाहिद त्यागी, नफीस अहमद, मोहम्मद इस्माइल, इसहाक़, प्रिंसिपल आयशा, सबीहा, समरीन फरहना और बुशरा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया तहसील नकुड़ का निरीक्षण