Ticker

6/recent/ticker-posts

केक काटकर धूमधाम से मनाई गई बाबासाहब की जयंती

 केक काटकर धूमधाम से मनाई गई बाबासाहब की जयंती

रिपोर्ट एसडी गौतम 

छुटमलपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा में आयोजित मासिक सत्संग में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अनेकों तिरस्कार सहते हुए भी सभी को संविधान में समान अवसर प्रदान कर समानता का संदेश दिया है साथ ही समाज से गंदे खान पीन दूर कर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने समाज को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि माया आनी जानी चीज है इसपर कभी भी इंसान को घमंड नहीं करना चाहिए। पत्रकार एसडी गौतम ने बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी से मिशन को गति देने के लिए आगामी 20 अप्रैल दिन रविवार को देवबंद मेले में आयोजित होने वाली अमृत कथा को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में ठाकुर सूर्यकांत सिंह, मांगेराम बर्मन, पुष्पेंद्र रविदासिया, पूर्व मंत्री पुत्र हर्षवर्धन सिंह व परविंदर रविदासिया ने भी विचार रखे। संचालन मास्टर विपिन कुमार ने किया। कार्यक्रम में बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर खुशी मनाई गई तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान महात्मा साईंदास, चंद्रदास, दीपचंद दास, मांगेदास, सुंदर आचार्य, यादराम, महेंद्र सिंह, सतेंद्र दास, डॉ. विपिन कुमार, अनिल दास, विक्रांत चंवरवंशी, शुभम कुमार, पालसिंह, गुरदीप, बबली दासी, क्रिनेश कलानिया, सोनिया कल्सानिया व प्रियंका समेत सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में हुआ कव्वाली का महामुकाबला