सरसावा से अयोध्या, सूरत के लिए विमान सेवाएं शुरु करने की मांग
सरसावा एयरपोर्ट का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखने का भी सुझाव
महापौर डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर किया अनुरोध
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ.अजय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर सरसावा एयरपोर्ट का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने तथा सरसावा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज के लिए विमान सेवाएं शुरु करने की अपनी मांग दोहरायी है। महापौर ने दिल्ली रोड स्थित सरोवर का नाम ‘‘राष्ट्रीय एकता सरोवर’’ रखने का भी अनुरोध किया है। महापौर अजय कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अलग-ंअलग पत्र भी सौंपे हैं।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गत दिवस लखनऊ में भेंट की। उन्होंने भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर नगर निगम की ओर से एक कार्य योजना देते हुए कहा कि दिल्ली रोड स्थित बडे़ सरोवर पर लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करते हुए उसके सौंेदर्यीकरण करने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त सरोवर का नाम ‘‘राष्ट्रीय एकता सरोवर’’ रखने की स्वीकृति देने तथा सरोवर के चारो ओर देश के महापुरुषों के जीवन दर्शन को दर्शाते हुए शिलालेख स्थापित कर ‘‘राष्ट्रीय एकता वीथिका’’ का निर्माण करने की मांग की है ताकि उक्त स्थल आम जनमानस के लिए प्रेरणा एवं गौरव का केंद्र बन सके।महापौर डॉ.अजय कुमार ने सरसावा एयरपोर्ट से सम्बंधित दो अलग-ंअलग पत्र देते हुए सरसावा एयरपोर्ट का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने तथा सरसावा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज के लिए विमान सेवाएं शुरु कराने का अनुरोध किया है। महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि सहारनपुर विश्वविख्यात वुड कार्विंग उद्योग के अलावा हौजरी एवं टैक्सटाइल का बड़ा व्यवसायिक केंद्र है तथा सहारनपुर की सीमाएं उत्तराखण्ड, हरियाणा एवं हिमाचल से लगती है। अतः सरसावा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज के लिए विमान सेवाएं शुरु होने से पड़ौसी प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ