Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर व प्याऊ की व्यवस्था करें- नगरायुक्त

 सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर व प्याऊ की व्यवस्था करें- नगरायुक्त

ग्रीष्म ऋतु के लिए नगर निगम ने पेयजल व्यवस्था के लिए कमर कसी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की गुणवत्ता और व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कमर कस ली है। नगरायुक्त संजय चौहान ने नगर के सभी वार्डो में हैण्डपम्पों की जांच कराते हुए अक्रियाशील एवं खराब हैण्डपम्पों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने तथा क्रियाशील हैण्डपम्पों की वाटर टेस्टिंग कराने के निर्देश अधिकारियों को बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में जिन हैण्डपम्पों का पानी पीने योग्य न पाया जाए तो उनकी शिफ्टिंग उचित स्थान पर करायी जाए।

नगरायुक्त ने कहा कि नगर में स्थापित सभी वाटर कूलर्स की समय से सर्विस कराते हुए सभी को सुचारु कर लिया जाए। नगर के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, अस्पताल, रेलवे स्टेशन-बस अड्डों के निकट तथा ऐसे स्थान जहां जन सामान्य का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है, वहां वाटर कूलर व प्याऊ की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई टयूववैल खराब है तो उसे ठीक कराते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारु कर ली जाए। नगरायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी टयूववैल अक्रियाशील न रहे।नगरायुक्त ने विद्युत कटौती के समय भी निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने के लिए जनरेटर आदि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करने तथा ब्लीचिंग की मात्रा स्टोर में पर्याप्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्व की योजनाओं में यदि पाईप लाइन के कार्य अधूरे पडे़ हैं तो उन्हें अधिकतम 15 दिनों के भीतर ठीक करा लें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में नगर के किसी भी भाग में किन्ही कारणों से यदि पेयजल आपूर्ति बाधित होती है तो ऐसी आकस्मिक स्थितियों के लिए कार्य योजना तैयार कर उसे विचार विमर्श के लिए प्रस्तुत करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा