Ticker

6/recent/ticker-posts

10 व कक्षा 12 की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

10 व कक्षा 12  की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि कड़ी मेहनत ही कामयाबी का रास्ता है।मेहनत करने वाले ही कामयाबी की बुलंदियों को छूते हैं।

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 व कक्षा 12  का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल में मिठाई खिलाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी मदरलैंड पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा है और ये स्कूल प्रबंधन,स्टाफ़ और छात्र छात्राओं की संयुक्त कड़ी मेहनत का नतीजा है।श्वेता सैनी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत ही कामयाबी का एकमात्र रास्ता है और कड़ी मेहनत करने वाले ही कामयाबी की बुलंदियों को छूते हैं नया इतिहास बनाते हैं।स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि शिक्षा और अनुशासन किसी भी इंसान को श्रेष्ठ बनाते हैं।लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले अपनी मंज़िल हासिल कर लेते हैं।प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति, खेल व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को जागरूक नागरिक बनाया जाता है ताकि वे आगे चलकर देश और समाज के विकास में भरपूर योगदान दे सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी