Ticker

6/recent/ticker-posts

वृक्षारोपण के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-मनीष बंसल

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

वृक्षारोपण के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-मनीष बंसल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिले में वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य के अनुरूप की जा रही तैयारियों के संबंध में विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

जनपद में वृक्षारोपण 2025 के लिए 33,44,280 पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में गड्ढ़ा खुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग की सबसे बड़ी विजिट जिसपर पौधारोपण होना है उसका भौतिक सत्यापन कर फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट गूगल शीट पर भरते हुए उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें, अगर किसी स्तर पर लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सघन पौधरोपण के लिए मियावाकी पद्धति से भी पौधरोपण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मियावाकी पद्धति द्वारा वृक्षारोपण कराए जाने से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद दुबारा समीक्षा की जाएगी। डीएफओ को निर्देश दिए कि वन विभाग की पौधशालाओं का विवरण एवं मांग के लिए फॉर्मेट बनाते हुए गूगल शीट पर भरा जाय। बैठक में बैठक में डीएफओ शुभम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक