जिलाधिकारी ने की प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा
नैप्स पोर्टल पर पंजीकृत होने के पश्चात भी प्रशिक्षार्थियों को शिशिक्षु के रूप में योजित नहीं कर रहे अधिष्ठानों को जारी करें नोटिस - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहारनपुर के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना एवं अप्रेन्टिसशिप योजना के सम्बंध में बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि जो अधिष्ठान राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (नैप्स) पोर्टल पर पंजीकृत होने के पश्चात भी प्रशिक्षार्थियों को शिशिक्षु के रूप में योजित नहीं कर रहे ऐसे अधिष्ठानों को चिन्हित कर नोटिस भेजे जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि अप्रेन्टिसशिप के तहत जो अधिष्ठान नैप्स पोर्टल पर पंजीकृत होते हुये भी कार्यरत कर्मचारियों के सापेक्ष 2.5 प्रतिशत से कम प्रशिक्षार्थियों को योजित कर रहे है, ऐसे अधिष्ठानों को भी चिन्हित कर नोटिस भेजना सुनिश्चित करें। श्री मनीष बंसल ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वे राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक अधिष्ठानों को नैप्स पोर्टल पर पंजीकृत कराएं। पी0एम0 इन्टर्नशिप योजना के अन्तर्गत 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, स्नातक पास आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिष्ठानवार चिन्हित करने करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री अरूण भारती, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र से श्री बनवारी लाल, आई0टी0सी0 लि0, स्टार पेपर मिल, किसान सहकारी चिन्नी मिल नानौता इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ