विद्यालय सौन्दर्यीकरण में अच्छा कार्य करने वाले 22 अध्यापकों को मिला प्रशस्ति पत्र
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा विकास भवन सभागार में परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 12 अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के क्रम में उनके विद्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु इन्वर्टर से संतृप्त करने के लिए 01 इन्वर्टर व 02 बैटरा प्रति विद्यालय प्रदान किये।
इन्वर्टर बैटरा प्राप्त करने वाले विद्यालयों में प्रा0वि0 नगला बेद बेगमपुर पुवांरका, प्रा0वि0 ओलरी नानौता, प्रा0वि0 अनवर पुर बरौली मु0बाद, उच्च प्रा0वि0 चकवाली, रामुपर, प्रा0वि0 लबकरी विकासक्षेत्र देवबन्द, कम्पोजिट विद्यालय टोली नकुड, उ0प्रा0 दबकौला कम्पोजिट गंगोह, प्रा0वि0नफेपुर नागल, उ0प्रा0 मोहनपुर गाडा बलियाखेडी, प्रा0वि0 छज्जा स0 कदीम, उ0प्रा0 सरसोहेडी सरसावा, प्रा0वि0 रामगढ शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा यह कार्य समस्त परिषदीय विद्यालयों को सौन्दर्यकृत किये जाने के उदेश्य से किये जा रहें। प्रोत्साहन के क्रम में जनपद के उत्कृष्ट 22 विद्यालयों को सौन्दर्यकरण हेतु चयनित कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उन्होने समस्त प्रधानाध्यापकों से स्मार्ट क्लास का विद्यालय समय सारिणी के अनुरूप उपयोग करने के निर्देश दिए। कोड योगी फाउंडेशन द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से माध्यमिक स्कूलों के कोडिंग अवधारणा पर उत्कृष्ट कार्य कर रहें 50 बच्चों को की-बोर्ड, माउस वितरित किये गये।निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के विशेष प्रयासों से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्रों को आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान किये जाने के उदेश्य से सीएसआर मद से जनपद के चयनित 20 विद्यालयों को स्मार्ट पैनल प्रदान किये गये। इस अवसर परमुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, ए0डी0बेसिक श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रेखा सुमन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु0कोमल उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ