Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष सचिव नगर विकास ने की नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा

विशेष सचिव नगर विकास ने की नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगरिय निकायों द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाला-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मण्डल के नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी।

.
श्री महेन्द्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पहले मण्डल के सभी नाले एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आम जन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कहीं पर भी . जलभराव की समस्या न हो। अतिक्रमण वाले स्थानों पर ..अभियान चलाकर स्थानीय लोगों से वार्ता कर अतिक्रमण हटाया जाए। अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखें एवं कमियों को चिन्हित करते हुए दूर कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि नालों के आस-पास कूड़ा कलेक्शन एवं निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्षा से पहले कार्ययोजना तैयार कर नालों की साफ-सफाई कराई जाए। नालों में कूड़ा डालने वालों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए। नालों में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। तालाबों में गम्बूजिया मछली का पालन किया जाए। नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने कहा कि समस्या आने से पहले ही उनके निस्तारण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। जनपद में बेहतर साफ-सफाई एवं जनपद को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करें। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित तीनों जनपदों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।  

                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत