टैक्स सम्बंधी शिकायतों की अपर नगरायुक्त ने दिए जांच के आदेश
टैक्स जनसुनवाई में आयी आधा दर्जन शिकायते
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम में आयोजित टैक्स समाधान दिवस में आज शहर के विभिन्न वार्डो की आधा दर्जन शिकायते पहुंची। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने मामलों की सुनवाई करते हुए सभी प्रकरणों में जांच के आदेश दिए।
वार्ड नंबर 16 नवीन नगर निवासी कमला लूथरा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके भवन संख्या 2बी/1046 का बिल अनावासीय आ रहा है, उसे संशोधित कर आवासीय किया जाए। वार्ड 16 साउथ सिटी के ही गिरीश गाबा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके मौहल्ले का नाम एवं टैक्स दोनों में ही संशोधन किया जाना चाहिए। वार्ड 10 हरिलोक कॉलोनी निवासी ऋतु ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पति का नाम एवं मौहल्ले का नाम दोनों ही गलत लिखे गए हैं। जबकि वार्ड 27 शंकरपुरी कॉलोनी निवासी मुनेष कुमार ने उनका टैक्स विद्युत कनेक्शन की तिथि के अनुसार लगाया जाना चाहिए।वार्ड 32 खानआलमपुरा निवासी डॉ. विनीता मल्होत्रा ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनका भवन जर्जर स्थिति में है, उन पर लगाया गया टैक्स कम किया जाए। इसके अलावा वार्ड 6 निवासी बालपुर के मोहनसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर कहा उन्हें एक ही भवन के तीन बिल भेजे जा रहे है। मोहन सिंह ने दो बिल निरस्त करने की मांग की। उक्त सभी मामलों में अपर नगरायुक्त ने जांच के आदेश दिए है। सुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सीटीओ संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रामकुमार आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ