जिलाधिकारी ने की सिंघली नदी को पुनर्जीवित करने हेतु ग्रामवार की सघन समीक्षा
अतिरिक्त श्रमिक लगाकर जून तक करें कार्य पूर्ण - जिलाधिकार
अधिकारी निरंतर करें निरीक्षण कार्य - मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में तहसील नकुड में सिंघली नदी के पुनरुद्धार के कार्य की ग्रामवार गहन समीक्षा की गई।
श्री मनीष बंसल ने सख्त निर्देश दिए कि अभिलेखों के अनुसार हुए चिन्हांकन के तहत ही चौडाई एवं गहराई की खोदाई की जाए। यदि गहराई एवं खोदाई कम पाई गयी तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में नदियों को जीवित करने हेतु उनके जीर्णाेद्धार की दिशा में लापरवाही न बरती जाए। अधिकारी निरंतर कार्य का निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि खोदाई के साथ ही साथ नदी किनारे नेपियर घास की बुवाई की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि किनारों पर निश्चित दूरी पर ह्यूम पाइप डाले जाएं। ग्राम वासियों को भी नदी की खोदाई के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें नदी के फायदों के बारे में बताया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को जून माह के अंत तक पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी नकुड़ श्रीमती संगीता राघव, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम श्री इन्द्रपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गंगोह श्री अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ