Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मचारियों ने शाखा कार्यालय पर तालाबंदी कर दिया धरना

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मचारियों ने शाखा कार्यालय पर तालाबंदी कर दिया धरना 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) के कर्मचारियों ने अपनी वेतन में कटौती किए जाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को शाखा कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार व प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बैंक प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण कर्मचारी धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक नाबार्ड से पैसा लेकर किसानों को ऋण मुहैया करा रहा है। इसके इतर उनके वेतन में 50 फीसदी की कटौती की जा रही है। कहा कि कर्मचारियों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत व लगन से संस्था प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित करती है। फिर भी कर्मचारी छठे वेतनमान पर ही कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों के वेतन में कटौती किए जाना उनके परिवारों के साथ खिलवाड़ है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी इसका अंतिम सांस तक विरोध करते रहेंगे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जब तक बैंक प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर फील्ड आफिसर विक्रांत चौधरी, अशोक कुमार, अजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग