सिचाईं समस्याओं पर गंभीर हुए विधायक आशु मलिक, प्रमुख सचिव को दिया पत्र
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में सहारनपुर देहात के विधायक आशु मलिक ने सिचाईं विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न याचिकाओं पर चर्चा हुई, जिसमें विधायक ने अपने क्षेत्र की लंबित समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने माननीय अध्यक्ष के माध्यम से प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग को पत्र प्रेषित किया, जिसमें उन्होंने समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने की बात कही।
विधायक ने अपने पत्र में अवगत कराया कि हौजखेड़ी माइनर की पटरी के किनारे से होते हुए आदमपुर तक लगभग दो किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह मार्ग दमकड़ी, दाबकी गुज्जर, हौजखेड़ी, भाऊपुर और आदमपुर जैसे गांवों को जोड़ता है, जहां से किसान अपनी फसलें मंडियों तक ले जाते हैं। मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को पूर्व में भी अधिशासी अभियंता के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।विधायक ने पत्र में यह भी बताया कि ग्राम माला हेड़ी से विजोपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित पिलखनी रजवाहे के नीचे बना इनलेट वर्ष 2024 की भारी बारिश के चलते टूट गया था, जिससे गाँव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और मुख्य नहर तक बरसाती पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और गांव के लोग लंबे समय से समस्या से जूझ रहे हैं।इसके अलावा, विधायक ने ग्राम हिराहेड़ी में स्थित पीकी माइनर के हेड से लगभग 1200 मीटर की दूरी पर बने क्षतिग्रस्त मखरज की समस्या को भी प्रमुख सचिव के सामने रखा। उन्होंने बताया कि यह मखरज अंदर से पूरी तरह टूट चुका है, जिससे जल निकासी बंद हो गई है और आसपास की लगभग 400 बीघा भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। क्षेत्रीय किसान ताहिर हसन द्वारा भी इस समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है।विधायक आशु मलिक ने मांग की है कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सुधारा जाए और संबंधित परियोजनाओं को नए विकास कार्यों में शामिल कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि कार्यवाही की प्रगति से उन्हें भी अवगत कराया जाए। बैठक में अधिकारियों द्वारा जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
0 टिप्पणियाँ