Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता लैब से टेस्ट कराएं- नगरायुक्त

 निर्माण कार्यो की गुणवत्ता लैब से टेस्ट कराएं- नगरायुक्त

राजस्व विभाग, इंजीनियरिंग एवं स्मार्ट सिटी पर रहेगा फोकस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता लैब से टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम का एक गेस्ट हाऊस बनवाने तथा अम्बेडकर स्टेडियम में कैफेटेरिया बनवाने का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त निगम के शाकुंभरी सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम व स्मार्ट सिटी को और अधिक गति देने के लिए राजस्व विभाग, इंजीनियरिंग एवं स्मार्ट सिटी पर फोकस करने को कहा। 

नगरायुक्त ने टैक्स विभाग को निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र के भवनों को आवासीय व गैर आवासीय तथा मिश्रित क्षेत्रों के रुप में अलग-अलग विभाजित कर उनका विवरण तैयार करें।  उन्होंने अधिकारियों को टैक्स विभाग का हर रोज रिव्यू करने तथा सम्पत्तियों का मिलान करने के भी निर्देश दिए। निगम के वाहनों में डीजल बचाने के उपायों पर उन्होंने अनेक टिप्स  दिए तथा इलेक्ट्रिक बस स्टेशन पर ई चार्जिंग स्टेशन की जानकारी ली। चौराहों और प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण के सम्बंध में अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि कुछ चौराहों/तिराहों का सौंदर्यीकरण पहले से प्रस्तावित है। जिस पर उन्होंने उनकी निविदा प्रक्रिया और विकास कार्य निष्पक्ष, तेज और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सम्पत्ति नाम परिवर्तन, सफाई कार्य, टैक्स कलेक्शन, जन्म मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए भी समयबद्धता पर जोर दिया।पर्यावरण संतुलन और वृक्षारोपण पर जानकारी लेते हुए उन्होंने पूछा कि रायवाला स्थित निगम के प्रभाकर उद्यान में मियावाकी कितने क्षेत्र में बना है, कितने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है, अभी तक क्या-क्या किया गया है और क्या प्रस्तावित है ? उन्होंने इस पर विस्तार से प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह तथा लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय कुराश टीम की चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चयनित खिलाड़ी एशियन कुराश चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग