नगरायुक्त ने किया कन्वेंशन सेंटर और जनमंच का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज दोपहर जनमंच एवं कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्वेंशन सेंटर को स्मार्ट सिटी की आय का महत्वपूर्ण जरिया बताते हुए उसे शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व स्मार्ट सिटी के अन्य अभियंताओं के साथ कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी को आत्म निर्भर बनाने में कन्वेंशन सेंटर एक अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने उसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया और विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कन्वेंशन सेंटर के किचन स्लैब को और थोड़ा ऊपर उठवाने का सुझाव दिया तथा सेंटर के बाहर कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य को तीन दिन में पूरा करने को कहा। नगरायुक्त ने जनमंच का निरीक्षण करते हुए उसके और अधिक सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए जनमंच परिसर के लिए एक ले आऊट बनाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए। उन्होंने जनमंच परिसर और कन्वेशन संेटर परिसर की साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता बी के सिंह के अलावा स्मार्ट सिटी के सहायक परियोजना प्रबंधक शिवेंद्र व अन्य अवर अभियंता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ