सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जनपद के क्रिकेट में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।सहारनपुर के खतौली गांव निवासी और बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुणाल त्यागी का सलेक्शन अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए हुआ है। इस हाई परफार्मेंस कैंप के लिए देश भर से 25 खिलाड़ी चुने गए हैं। कुणाल त्यागी ने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।कुणाल अपने प्रदर्शन के आधार पर ऑल ओवर इंडिया में तीसरे नंबर पर रहे थे।इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।
गुरुवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि एसोशिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के दिशा निर्देशन ज़िले का क्रिकेट और खिलाड़ी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं।इसी कड़ी में सहारनपुर को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है।खतौली गांव निवासी और बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुणाल त्यागी का सलेक्शन अंडर- 23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस कैंप के हेड हैं। यह कैंप बेंगलुरु में 24 में से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है। लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि इस हाई परफार्मेंस कैंप के लिए देश भर से 25 खिलाड़ी चुने गए हैं। कुणाल त्यागी ने अंडर- 23 सीके नायडू ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।इसके अलावा कुणाल त्यागी अंडर-19 में भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस उपलब्धि परसहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह,कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा,संरक्षक अमर गुप्ता,राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर,मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर,संयुक्त सचिव महेश शर्मा,भूपेंद्र कच्छल,सत्यम शर्मा,जीआईएस सचिव रवि सिंघल,योगेश गुप्ता,राकेश शर्मा,रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू,विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी,विनय कुमार,अर्जुन चौहान, भावना तोमर,आदिल खान, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा,अंजर अली, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष,राणा, रविश राठी, राज शेखर, अक्षय चौहान,आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल,ललित पंवार व मृदुल गर्ग आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
0 टिप्पणियाँ