सहारनपुर महिला क्रिकेट कप का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर महिला क्रिकेट कप मे खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर महिला क्रिकेट कप के पहले मैच मे मेरठ की टीम ने जीत दर्ज की।
क्रिकेट कोच भावना तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर महिला क्रिकेट कप का आयोजन सोना स्पोर्ट्स कल्ब मे किया गया। जिसमें 6 क्रिकेट टीमो ने भाग लिया। उन्होने बताया कि पहला मैच सहारनपुर और मेरठ की टीम के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के सचिव लतीफ उर्रहमान व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान के द्वारा किया गया। क्रिकेट खेल मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी मो आमिश, मनीषा चौधरी व कल्पना को कार्यक्रम मे सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के सचिव लतीफ उर्रहमान व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भावना तोमर ने बताया की सहारनपुर महिला क्रिकेट कप मे पहला मैच मेरठ व सहारनपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमे मेरठ की टीम ने अपने शानदार खेल के बलबूते जीत हासिल की। मैच मे सहारनपुर की दिशा शर्मा विमेंस आफ द मैच रही। जिन्होने 55 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए। मेरठ की नमिता और सुमिता को बेस्ट बैटर का पुरस्कार दिया गया। नमिता ने 78 रन बनाये और सुमिता 65 रन बनाकर नोट आउट रही। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ