जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज, खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर+ उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिशन से मान्यता प्राप्त जिला बैडमिंटन एसोसिशन सहारनपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों को कल आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह मे सम्मानित किया जायेगा।
जिला बैडमिंटन एसोसिशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-13, अंडर-15, अंडर-19 (बालक एवं बालिका) आयु वर्गो मे किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष पुण्य गर्ग के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उन्होने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जिला बैडमिंटन एसोसिशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कि आज देश के बैडमिंटन खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर परचम लहरा रहे है। उन्होने बताया कि विजेता खिलाड़ियो को कल आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका अंशुल कुमार, मैच कंट्रोल की भूमिका मनीष कुमार व अम्पायर की भूमिका अंश, अभी त्यागी, आरव तोमर, अनिरुद्व, राज के द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता मे बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ