Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कुतुबशेर पुलिस ने किए दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी की लाखों रुपए की सोने/चांदी की ज्वैलरी,वैशभूषा वाले कपड़े, एवम चोरी की घटनाओं प्रयुक्त उपकरण बरामद

थाना कुतुबशेर पुलिस ने किए दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी की लाखों रुपए की सोने/चांदी की ज्वैलरी,वैशभूषा वाले कपड़े, एवम चोरी की घटनाओं प्रयुक्त उपकरण बरामद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से किया चोरी की घटनाओ का जोरदार भंडाफोड़।जिसमें दो शातिर चोरों को गिरफतार कर लाखों रूपए की सोने/चांदी की ज्वैलरी,चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण एवम वैशभूषा वाले कपड़े किए बरामद।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मानकमऊ हौली चौक निवासी सोमपाल सैनी एवम लेबर कालोनी ज्योति विहार कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार ने थाना कुतुबशेर में तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उनके घरों से लाखों की ज्वैलरी चोरी करने का आरोप लगाया था।जिन दोनो‌ चोरी के मामले को इंस्पेक्टर एचएनसिंह ने गम्भीरता से लेते हुए दो पुलिस टीमो का गठन कर शातिर चोरों की तलाश मे लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गए ।कि अचानक अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी व मानकमऊ चौकी प्रभारी अशोक कुमार,हेड कांस्टेबल अंकुश गोदारा,सन्नी,मुकेश,सचिन कुमार,कांस्टेबल आशीष कुमार,संदीप कुमार,अजय कुमार एवम राजन के साथ म्हाडी रोड पर चेकिंग कर इंस्पेक्टर एचएनसिंह को सूचना मिली,कि शहर से लेकर देहात तक में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो‌ शातिर चोर दबनी कब्रिस्तान के आस पास देखें गए।इंस्पेक्टर एचएन सिंह द्वारा बिना कुछ देरी किए अपनी पुलिस टीम के साथ उस और ही भागे जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम दबनी कब्रिस्तान के पास पंहुची,तो यहां पहले से ही खड़े दोनों युवक पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए,जिन्हें साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।पकड़े गए दोनो‌ शातिर चोरों सद्दाम उर्फ सददाम पुत्र वजीरा निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान हाल पता मानकमऊ एवम वाजिद पुत्र रोशन निवासी नसीर कालोनी की निशानदेही पर चोरी कि हुई ज्वैलरी सोने के 2 गले के सेठ,1 पेंडल,1 गले का पेंडल छोटा,माथे का टीक्का,झुमकिया,अंगुठी, चेन,लोंग,टाप्स मंगलसूत्र,3 ओम,अंगुठी,कान की बाली,टिक्का व चांदी की बेइंतहा ज्वैलरी के अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त  लोहे की राड,सब्बल,प्लास,लोहे की गेती के साथ साथ वैशभूषा बदल बदलकर चोरी के कपड़े बरामद किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन