Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

रिपोर्ट राजा जैन 

सहारनपुर-सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ अब सहारनपुर पुलिस सख्त रुख अपनाएगी। जिले की *सोशल मीडिया सेल* द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में भ्रम या अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत जानकारी प्रसारित करता है या समुदाय विशेष के विरुद्ध दुष्प्रचार करता है, तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदेश को बिना पुष्टि के साझा न करें और किसी भी भ्रामक सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी