अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनायी वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयन्ती
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के बार प्रांगण में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने सभी अधिवक्ताओं से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमेशा ही राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके अदम्य साहस से प्रेरणा मिलती है। महासचिव अजय कौशिक ने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है। क्षत्रिय समाज के गौरव महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की गौरव गाथाएं आज भी प्रेरणा दे रही हैं। उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा लेकर सभी को राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान करना चाहिए। समारोह में बाबू बिशम्बर सिंह पुण्डीर एडवोकेट द्वारा अधिवक्ताओं के साथ पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अरविन्द शर्मा, अमरीश पुण्डीर उर्फ लाला भाई एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह चौहान,राधे श्याम पुण्डीर, राहुल त्यागी, आदित्य अंगीरस,राजीव गुप्ता, निशान्त त्यागी, नितिन शर्मा, रमन गुप्ता, संदीप पुण्डीर, स्वराजसिंह, अशोक पुण्डीर, आदित्य सिंह, इन्द्रपाल सिंह चौहान, हेम सिंह राणा,रूद्रप्रताप सिंह, अजयवीर सिंह, जमाल साबरी - ब्रजपालसिंह, जितेन्द्र पुण्डीर,अक्षय पुण्डीर, उदय जैन आदि काफी अधिवक्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ