Ticker

6/recent/ticker-posts

डीआईजी ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

डीआईजी ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कानून वं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से डीआईजी सहारनपुर मंडल ने आज  थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीआईजी ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए मित्रवत व्यवहार रखने की भी हिदायत दी। प्रशासन की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विशाल सैनी समिति द्वारा किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन